रायपुर- रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. दोनों आरक्षकों को ड्यूटी के दौरान सार्वजनिक जगह पर गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में निलंबित किया गया है. निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों का नाम चंद्रभान भदौरिया और सुरजीत सिंह सेंगर है. दोनों कांस्टेबल टिकरापारा थाने में पदस्थ थे. दोनों को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं.
बताया यह भी जा रहा है कि कुछ दिनों पहले बस स्टैंड में ड्यूटी के दौरान दोनों आरक्षकों का एक बड़े ट्रैवल्स एजेंसी के बस ड्राइवर के साथ विवाद हुआ था. मामले में मारपीट और गाली- गलौज के आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए. जिसपर नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के जांच प्रतिवेदन में आरोप सिद्ध होने के बाद दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया.