हसदेव के जंगल में हो रही पेड़ों की कटाई की जांच के लिए कांग्रेस ने किया जांच समिति का गठन

रायपुर।    हसदेव के जंगल में हो रही पेड़ों की कटाई की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति गठित की है। कांग्रेस का कहना है कि सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड अंतर्गत हसदेव अरण्य क्षेत्र में घाटबर्रा कोल परियोजना के तहत जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा 93 हेक्टेर भूमि से लगभग 9 हजार से अधिक पेड़ों की कटाई प्रारंभ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जा रहा है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *