रायपुर। रायपुर लोकसभा में जीत का कीर्तिमान रचने वाले नवनिर्वाचित सांसद एवं राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की आज विजय आभार रैली निकली।
इस दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने जगह-जगह पर श्री अग्रवाल का फूल मालाओं और पटाखों से स्वागत अभिनंदन किया। रामसागर पारा सहित कई स्थानों पर उन्हें लड्डुओं से तौला गया। भव्य आभार रैली के दौरान अपने संक्षिप्त उद्बोधनों में जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि रायपुर सहित छत्तीसगढ़ की संपूर्ण जनता का प्यार और आशीर्वाद पिछले 35 वर्षों से मुझ पर बना हुआ है। रायपुर शहर की जनता ने मुझे आठ बार विधानसभा तो रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने लोकसभा मुझे भेजा है। इस बार मुझे जीत भी ऐसी दिलाई कि पूरे भारत में रायपुर का डंका बज गया है। उन्होंने कहा कि यह बृजमोहन अग्रवाल हर बार की तरह आपके विश्वास पर खरा उतरेगा और परिस्थितियों चाहे जैसी भी हो 24 घंटे सातों दिन आपकी सेवा में तत्पर रहेगा।
श्री अग्रवाल की विजय आभार रैली रावाभाठा बिरगांव स्थित मां बंजारी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। जो डीएम टावर उरकुरा, व्यास तालाब, विमल इन्क्लेव, भनपुरी चौक, शांता स्वीट्स, पाटीदार भवन, भनपुरी, खमतराई, गुढ़ियारी, DRM ऑफि, ओम काम्प्लेक्स, पीली बिल्डिंग, फाफाडीह ब्रिज के नीचे, फाफाडीह चौक, क्षत्रिय धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, स्टेशन गुरुद्वारा, तेलघानी नाका, नेमीचंद गली, गंजमंडी, राठौर चौक, मान. बृजमोहन अग्रवाल के घर, सिन्धी स्कूल, दुलार धर्मशाला, ललिता चौक, मौमिनपारा मस्जिद, तात्यापारा चौक, आजाद चौक, आमापारा चौक, सारथी चौक, लाखे नगर चौक, लोहार चौक, लिली चौक, पुरानी बस्ती थाना, कंकाली तालाब, सत्ती बाजार, डॉ. आनंद सक्सेना, AT ज्वेलर्स, नहाटा मार्केट, कोतवाली, छोटा पारा, छोटा पारा मस्जिद, राजीव गांधी चौक (फायर ब्रिगेड), OCM चौक, आकाशवाणी चौक, कबीर चौक, सागौन बँगला, नेताजी चौक, कक्कड़ चौक, केनाल रोड, तारूसिंह चौक, गली नं. 7 छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत, झुलेलाल मंदिर गली नं. 2, गुरुनानक हार्डवेयर, गुरुनानक द्वार, मरीन ड्राइव, भगत सिंह चौक, दिशा कॉलेज मोड़, अशोका टावर टर्निंग पॉइंट, शक्ति नगर राधा कृष्ण मंदिर के पास, लोधीपारा चौक, मंडी गेट, पंडरी कपड़ा मार्किट, एक्सप्रेसवे ब्रिज, श्याम प्लाजा, कचहरी चौक, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।
बृजमोहन अग्रवाल की विजय आभार रैली में रायपुर पश्चिम के विधायक पूर्व मंत्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण की विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, अशोक बजाज, सुभाष तिवारी, राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता, मोहन एंटी, अमित साहू, मृत्युंजय दुबे, रमेश सिंह ठाकुर, मनोज वर्मा सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।