रायगढ़- नगर निगम के अंतर्गत कार्य प्लेसमेंट कर्मचारियों को अब बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। एमआईसी की बैठक में शासन के आदेश की पुष्टि की गई। महापौर जानकी काटजू की अध्यक्षता में दोपहर 3 से एमआईसी की बैठक शुरू हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में सबसे पहले राष्ट्रीय परिवार सहायता एजेंडा पर चर्चा की गई। 10 पात्र के हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने स्वीकृति दी गई। इसी तरह इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, सुखाद सहारा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कुल 29 प्रकरणों की स्वीकृति दी गई। इसके बाद आंगनवाड़ी सहायिका के पद एवं आंगनवाड़ी के नियमों के संशोधन की शासन के पत्र अनुसार स्वीकृति दी गई। इसी तरह कुशल, अर्ध कुशल एवं अकुशल कर्मचारी के बढ़े हुए वेतन स्वीकृति दी गई। अब अकुशल को 10360 रुपए, अर्धकुशल को 11010 रुपए एवं कुशल को 11790 रुपए वेतन मिलेगा। बैठक में एमआईसी सदस्यों के एजेंडा से संबंधित किए गए प्रश्नों के उत्तर कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने दिया। बैठक में एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार, रमेश भगत, राकेश तालुकदार, शेख सलीम नियारिया, रत्थू जायसवाल, संजय चौहान, लक्ष्मीन मिरी सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।