
पत्रकारिता गौरव सम्मान 2025 : वक्ता मंच ने प्रदेश के 100 पत्रकारों को किया सम्मानित
रायपुर। पत्रकारिता हर दौर में चुनौतीपूर्ण रही है. उत्तण्ड मार्तण्ड से लेकर आज तक के किसी भी कालखंड में यह सरल नहीं रही. डिजिटल युग ने पत्रकारिता को आम आदमी के हाथों तक पहुंचा दिया है. अब हर व्यक्ति न्यूज बना सकता है. इसलिए निष्पक्ष समाचारों को रोकने दबाव भी बढ़ा है जो चिंताजनक है….