
‘साय जी सचेत रहिएगा’… छत्तीसगढ़ चारागाह बना हुआ है, कुछ चर रहे और कुछ चर के चले गए, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का सरकार पर तंज…
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांग चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सदन में साय सरकार पर तंज कसा. इस दौरान उन्होंने कहा, 15 साल तक डॉ. रमन सिंह की सरकार थी. रिमोट कंट्रोल उनके पास था. साय जी को भी रिमोट कंट्रोल अपने पास रखना चाहिए. साय जी…